फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में दोषी पाए जाने पर अब्दुल्लाह आजम खान को रामपुर से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया। सोमवार को अब्दुल्ला से सपा का प्रतिनिधी मण्डल पहुंचा तो जेलर ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। अब्दुल्ला से न मिलने देने पर सपाइयों ने जेल प्रशासन पर इल्जाम लगाया। वहीं जेलर ने बताया कि, अब्दुल्ला किसी से नहीं मिलना चाहते। फिलहाल मुलाकात ना होने के पीछे सपाइयों ने कौन सा कारण बताया सुनिए।
जहां सपाई जेल प्रशासन पर इल्जाम लगाते दिखे वहीं जेलर ने बताया कि, अब्दुल्ला ने 10 लोगों का नाम बताया है। जिससे वह मिलना चहते है, ऐसे में बाहरी लोगों को नहीं मिलने दिया जा रहा।
फिलहाल सपा प्रति निधि मंडल भले अब्दुल्ला से न मिला पाया हो। लेकिन जेल प्रशासन ने अब्दुल्ला की रिश्तेदार को मिलने दिया। रिश्तेदार ने बताया कि, अब्दुल्ला ठीक है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat