उर्फी जावेद टीवी की दुनिया की सबसे अतरंगी अभिनेत्री हैं, जो अक्सर अपने अतरंगी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब इसी बीच एक बार फिर से अभिनेत्री अपने स्टाइल और बोल्ड लुक लुक को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि बीते दिन विजयदशमी का त्योहार मनाया गया है। फिल्मी दुनिया में भी विजयदशमी की धूम मची हुई है। अब इस खास मौके पर उर्फी जावेद कैसे पीछे रह सकती थीं। उन्होंने अपने फैंस को नए रावण लुक से रूबरू कराया है। दरअसल उर्फी ने रावण वाला लुक नहीं लिया है, बल्कि उन्होंने अपने लुक को रावण टच दिया है। उर्फी ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट सनग्लासेज में अपना नया लुक दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में सारा ट्विस्ट उर्फी जावेद के चश्मे का है। इस वीडियो में उर्फी ने एक चश्मा नहीं पहना है, बल्कि रावण के सिर की तरह कई चश्मों को जोड़ लिया है। हमेशा की तरह उर्फी का यह वीडियो भी अतरंगी है। उर्फी का वीडियो देखने के बाद फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगानी शुरू कर दी है।
अभिनेत्री के लुक को देखने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, ‘रावण अल्ट्रा प्रो मैक्स HD 1080p।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रावण के गॉगल्स क्यों चुराए उर्फी जी।’ उर्फी का टीशर्ट देखने के बाद एक शख्स ने कहा, ‘बाकी का तो पता नहीं पर ये टी-शर्ट बहुत सही पहना है इसने।’ वहीं एक और यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इतने सारे चश्मे पहने फिर भी दिखाई नहीं दिया कि नीचे पैंट नहीं पहना।’
उनका ये वीडियो चर्चा में है, उनके इस वीडियो को अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं।