Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में बुधवार देर शाम जुआ खेलते समय विवाद होने पर जुआ के फड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा लापरवाही बरतने के चलते थाना अध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह पूरी घटना मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के करनी भावां गांव की है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में स्थित तालाब पर काफी समय से जुआड़ी जुआ खेलते हैं। बुधवार को भी दर्जन भर से अधिक जुआड़ी वहां पर जुआ खेल रहे थे। भिलगौर गांव निवासी 28 वर्षीय विवेक भी वहां मौजूद था।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। उसके बाद जुआडि़यों ने विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए, जबकि गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तो घायल हालत में तड़प रहे विवेक को देखने के बाद लोग पुलिस को सूचना दिए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवेक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी आरपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा लापरवाही बरतनी के चलते जिगना थानाध्यक्ष रविकांत मिश्रा और हल्का उप निरीक्षक राजेंद्र राम, बीट आरक्षी सर्वेश कुमार तथा बीट महिला आरक्षी कोमल पाल को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।