Ghazipur News: रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गाजीपुर जनपद के जमनिया तहसील मुख्यालय के समीप का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फिल्मी और भोजपुरी गाने पर युवतियां डांस कर रही हैं।
इस दौरान रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है। क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा कहा गया कि यह हिंदू धर्म को बदनाम करने का एक साजिश है।
इसके अलावा अन्य लोगों द्वारा भी इस पर नाराजगी जाहिर की गई। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी शख्स द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो मामले की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।