Loksabha Election 2024: देश में अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले यूपी की सियासत में नित नए रंग रूप दिखायी दे रहे हैं। कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक पोस्टर लगा था जिसमें अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था। ठीक इसी तर्ज पर अब यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें 2024 में राहुल गांधी को पीएम और 2027 में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय को यूपी का भावी सीएम बताया गया है।
लखनऊ में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर एक बैनर होर्डिंग लगा है, जिसमें पार्टी सांसद राहुल गांधी को 2024 में पीएम और राज्य कांग्रेस प्रमुख अजय राय को 2027 में सीएम दिखाया गया है। यह पोस्टर कथित तौर पर एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया है। पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से यूपी की सियासत गरमा गई है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सपा के किसी कार्यकर्ता द्वारा एक पोस्टर लगाया जाता है जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था। इस पर खुद सपा सुप्रीमो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे कार्यकर्ता की भावना बताया था। इसके साथ ही अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना भी साधा था। पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं होता पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केवल पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। पोस्टर तो किसी का भी लगाया जा सकता है। मैं भी किसी साथी का पोस्टर लगा सकता हूं। यदि किसी कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाई है तो यह उसकी व्यक्तिगत भावना हो सकती है।