Breaking News

Amethi

Amethi में अपराधियों के हौसले बुलंद, चाकू बाजी की दूसरी घटना आई सामने

अमेठी में मेला देखने आए युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर, हमलावर फरार हो गए। घायल को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

घटना अमेठी के जगदीशपुर की है। परिजनों के साथ दशहरा का मेला देखने आए युवक शिवा को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल के प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी के वार्ड बॉय संजय श्रीवास्तव ने जगदीशपुर थाने को लिखित सूचना देते हुए बताया कि, शिवा पुत्र शंकर बक्स निवासी मझवारा थाना जगदीशपुर को रात में इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, जिनका प्राथमिक इलाज करते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाता है।

सूचना पर थाना प्रभारी ने मामले की जांच के लिए एक सब इंस्पेक्टर व दो सिपाही को मौके पर भेजा है। युवक को चाकू किसने और क्यों मार दिया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है

वहीं दूसरी घटना में कमरौली थाना क्षेत्र के सेठौली गांव के सुरुजू पुत्र कल्लन के चेहरे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमलाकर मरणासन्न कर दिया गया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी जगदीशपुर पहुंचे जहां प्राथमिक चिकित्सा के बस इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *