बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। आपको बता दें कि जब से एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया है तब से वो लगातार किसी ना किसी कारण को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब इसी बीच एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप कॉल के जरिए 17 अक्टूबर को एल्विश से रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शाकिर मतरानी गुजरात में RTO एजेंट का काम करता है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जल्दी करोड़पति बनने के लालच में उसने एल्विश से रंगदारी मांगी थी।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि, एल्विश यादव ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि, उन्हें 17 अक्टूबर को व्हाट्सएप के जरिए एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उनसे 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। साथ ही धमकाया कि, अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। एल्विश की शिकायत के बाद सेक्टर 53 थाना पुलिस ने जांच शुरू की। IPC 384, 386 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर फेमस हुए एल्विश यादव को बिगबॉस ओटीटी-2 में जाने का मौका मिला था। इस शो में एल्विश ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए Big Boss OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था।