भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों को लेकर व्यस्त हैं। बता दें कि टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। पांच मुकाबलों को जीत कर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज है। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट के दिग्गज भी इस बात पर मुहर लगा रहे हैं कि, साल 2023 के वर्ल्ड कप चैंपियन के तौर पर टीम इंडिया ही प्रबल दावेदार है। हाल ही में जब एम एस धोनी ने टीम इंडिया की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एम एस धोनी ने टीम इंडिया के साल 2023 के विश्व विजेता बनने को लेकर किये गए सवाल के जवाब में कहा, ‘भावनाओं को समझो, ये अच्छी टीम है, टीम का बैलेंस अच्छा है सब लोग अच्छा खेल रहे हैं इससे ज्याद मैं कुछ नहीं बोलूंगा, समझदार के लिए इशारा काफी है।’
टीम इंडिया के विश्व कप 2023 की विजेता बनने को लेकर कई क्रिकेट पंडितो ने अपनी राय सामने रखा है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक इवेंट के दौरान टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।