Breaking News

6 injured in stone pelting in Bihar Chapra during Durga idols immersion

Bihar के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, एक दर्जन से ज्यादा लोगा घायल

बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सुबह करीब 4 बजे मूर्ति विर्सजन के दौरान निकले जुलूस पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया है, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई। उसमें शामिल लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पथराव किए जाने की वजह से देवी-देवताओं की दो मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस सहित पुलिस केंद्र से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई बड़ी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात को नियंत्रित किया।

इस घटना में दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है। विसर्जन जुलूस में शामिल नई बाजार मोहल्ला निवासी जयराम साह का पुत्र अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ।

उसका सिर फट गया है। घायलों में शामिल छह अन्य लोगों ने निजी चिकित्सालय में इलाज कराया। इस घटना में दूसरे पक्ष से भी कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *