बरेली। शादी के बाद फैसले का दबाव बना रही पत्नी ने जेल भिजवाने की धमकी दे दी। तनाव में आए युवक ने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिथरी के भरतौल का मामला
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भरतौल निवासी मुकेश कुमार (25) पुत्र श्यामा चरन स्टेशन रोड के एक होटल में कारीगर थे। उनकी शादी बनारस से दो साल पहले हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस पर दुर्गेश ने बताया कि उनका भाई मुकेश पत्नी सुहानी से परेशान रहता था। उनका कोई बच्चा नहीं है। पत्नी लगातार रुपये की मांग कर फैसले का दबाव बनाती थी। परेशान करने के लिए वह थाने में तहरीर देकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी।
महिला को उसके मायके वाले बुलाकर ले गए
बीते दिनों मायके वाले सुहानी को बुलाकर अपने साथ ले गए और पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने कॉल किया तो मुकेश काफी डर गया और उसने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने बताया कि वह पुलिस में तहरीर देकर आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपी भाभी, उसके पिता और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।