Breaking News

Noida Retired IAS Officer Slaps Woman After Fight Over Carrying Pet Dog in Lift

Noida: पहले रिटायर्ड IAS आफिसर को महिला ने थप्पड़ जड़ा फिर महिला और उसके पति ने मिलकर साहब को कूट दिया, वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 108 स्थित पार्क लॉरेट हाउसिंग सोसाइटी में एक रिटायर्ड आईएएस आफिसर और महिला में हाथापाई हो गई है। महिला ने बुजुर्ग शख्स का फोन फेंक दिया है। जिसको लेकर काफी ज्यादा विवाद हो गया है। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि सोसाइटी में कुत्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसकी वजह से दोनों के बीच हाथापाई हो गई और महिला ने शख्स को कई थप्पड़ भी जड़ दिए है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। ये घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

बता दें कि, सोमवार रात करीब 9 बजे नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 स्थित पार्क लुरेट हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला कुत्ते को ले जा रही थी। इस पर उसका एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से विवाद हो गया। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने लिफ्ट में कुत्ते के साथ महिला को जाने से रोका। लेकिन महिला ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और लिफ्ट से बाहर नहीं निकली।

इसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने विरोध किया। महिला का वीडियो बनाने के लिए जब उन्होंने अपना फोन निकाला तो महिला ने फोन छीनकर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया। जिसकी वजह से आरपी गुप्ता को गुस्सा आया गया। जिसकी वजह से रिटायर्ड आईएस अधिकारी और महिला के बीच काफी ज्यादा कहासुनी हो गई है।

खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुत्‍ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर विवाद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *