Breaking News

mukesh ambani

Mukesh Ambani को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी इन दिनों अपने बिजनेस को लेकर नहीं बल्कि धमकियों को लेकर चर्चा में है। चार दिनों के अंदर तीसरी बार मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी को 27 और 28 अक्टूबर के बाद अब 30 अक्टूबर यानी सोमवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है।

गामदेवी पुलिस ने बताया कि, सोमवार सुबह मुकेश अंबानी को कंपनी मेल ID पर एक ई-मेल आया। इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार 27 अक्टूबर को भी मुकेश अंबानी को धमकी मिली थी और धमकी देने वाले ने 20 करोड़ रूपए की मांग भी की थी। इसके अलावा शनिवार 28 अक्टूबर को 200 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। मेल में कहा गया कि, देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा।

पुलिस के मुताबिक, उसी अकाउंट से आए मेल में लिखा है, ‘हमारे ईमेल का जवाब नहीं मिला, इसलिए अब रकम 200 करोड़ है, ये नहीं मिला तो डेथ वारंट पर साइन तय समझो।’

हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, पहला ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *