उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले नारायणपुर गांव के चर्चित डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड मामले में अजय नारायण की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या अभियुक्त अजय नारायण सिंह, सहयोगी विजय नारायण सिंह, दीपक सिंह और पिता जगदीश नारायण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि नगर कोतवाली श्रीराम पांडे ने की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जमीनी विवाद को लेकर संविदा कर्मी डाक्टर घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई। ये मामला तूल पकड़ा तो सुल्तानपुर के नारायण परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। भाजपा नेता के भतीजे अजय नारायण सिंह समेत और लोगों पर ताबड़तोड़ मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल हत्यारोपी व इनामिया अजय नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच पुलिस पिछले काफी समय से कर रही है।