Bareli News: शादी शुदा युवक ने खुद को कुंवारा बताकर लव मैरिज कर ली। हकीकत पता चलते ही जब युवती ने विरोध किया तो उससे कारोबार करने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। विरोध पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कपड़े की दुकान पर हुआ इश्क, की लव मैरिज
पुराना शहर चक महमूद निवासी निदा ने बताया कि वह कपड़े की दुकान पर काम करती थी। यहां काम करने वाले नवादा जोगियान निवासी राजू खान उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों ने दो मार्च 2021 को लव मैरिज कर ली। जब वह राजू के साथ रहने लगी तब जानकारी हुई कि वह पहले से शादी शुदा है। उसकी पत्नी शबीना और उससे दो बच्चे है, जो दूसरे मकान मे रहते है। तब तक उनकी बेटी हो चुकी थी जो इस समय तीन माह की है। निदा ने बताया कि राजू कारोबार करने के लिए दो लाख रुपये की मांग करने लगा।
एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने दर्ज किया केस
वह अक्सर शराब पीकर मारपीट करता। एक दिन उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी उसी के साथ मकान में आकर रहने लगे। परेशान होकर निदा अपने मायके चली गई। राजू ने पहली पत्नी शबीना के मोबाइल से कॉल कर रुपये मांगे। रुपये न मिलने पर उसने निदा को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।