Breaking News

bigg boss 16 munawar faruqui mannara chopra

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में Munawar Faruqui और Mannara Chopra का हुआ झगड़ा

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ हर गुजरते दिन के साथ लोगों को खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में पहले दिन से ही मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की बॉन्डिंग सुर्खियों में रही है। फैंस इनकी दोस्ती को काफी पसंद करते हैं. ये दोनों ही बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट भी बन गए हैं, लेकिन अब इनकी दोस्ती टूटती नजर आ रही है।

शो के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। वीडियो में करीबी दोस्तों मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच बहस हो रही है। खानजादी के साथ लड़ाई के बाद मुनव्वर ने मन्नारा का स्टैंड नहीं लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस को ये बात उनकी अच्छी नहीं लगी।

एक्ट्रेस मुन्नवर पर खानजादी को उनके खिलाफ उकसाने का आरोप लगाती हैं। मन्नारा कहती हैं कि, ‘खानजादी से मेरी लड़ाई हो गई और गेस? जिस शख्स ने छुपकर उसे उकसाया है वो मेरा अपना दोस्त मुनव्वर था। मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं थी। इससे मैं बहुत परेशान हो गई हूं।’

मन्रारा द्वारा लगाए गए आरोपो से मुनव्वर काफी हैरान हो जाते हैं और अपनी सफाई देते हैं। कॉमेडियन कहते हैं कि वह सिर्फ खानजादी के साथ मजाक कर रहे थे। उनका इरादा उसे चोट पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे इस तरह रिएक्ट करने के पीछे का मतलब समझ नहीं आ रहा है। मैं तो बस आप लोगों से मज़ाक कर रहा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *