Breaking News

Sultanpur: घर की छत पर खून से लथपथ मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले में कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून में लथपथ शव उसके घर की छत पर पाया गया। युवक की गला रेतकर हत्या हुई है। स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हर पहलू पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है। चार दिन पूर्व ही मृतक के घर पर भतीजे की शादी का जश्न था।

कूरेभार थाना अंतर्गत फूलपुर निवासी रमेश (40) रोज की तरह बुधवार की रात भी भोजन करने के बाद घर के अंदर छत के दूसरे तल पर जाकर सो गया था। आज सुबह जब वो देर तक नहीं उठा तो परिवार वाले उसे जगाने पहुंचे। वहां का मंजर देख चीख-पुकार मच गई। उसकी गला रेतकर हत्या हुई थी। खून में सना शव देखकर मृतक की मां सरोज कुमारी बेहोश हो गईं। वहीं चीख चिल्लाहट सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रभारी थानाध्यक्ष राम मिश्र मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेंटर का काम करता था

बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे हैं, प्रभात (22) और बंटी (18) वो उन्हीं के साथ रहता था। बीते पांच नवंबर को भतीजे जय कुमार की शादी हुई है। मृतक तीन भाई था। बड़ा दुर्गा प्रसाद, फिर हरिप्रसाद और छोटा रमेश है। इनमें दो भाई शिक्षक थे और मृतक पेंटर का कार्य करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *