दीवाली से पहले बृहस्पतिवार को अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक चर्चा में रही। अयोध्या में बैठक के दौरान पूरी कैबिनेट दिखी। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बैठक में दिखाई नहीं पड़े। जिसके बाद सवाल उठा कि, आखिर जब कैबिनेट की अहम बैठक लखनऊ से हटकर अयोध्य में हो रही है। तो उसमे डिप्टी सीएम केशव मौर्या क्यों नहीं पहुंचे। हालांकि अब खुद डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या ने कैबिनेट बैठक में ना जानें की वजह बता डाली।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, भाजपा की मध्य प्रधेश में फिर से सरकार बनने वाली है और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी इस बार कमल खिलेगा। इटावा पहुंचे केशव प्रशाद मौर्या ने नीतीश कुमार के विवादित बयान पर भी टिप्पणी करते हुए। सैफई में उस डॉक्टर के बारे में भी जिक्र किया जो इलाज के नाम पर लोगों के स्वास्थय से खेलता था।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat