दिवाली के त्यौहार के चलते लोग सोना-चांदी खरीदते हैं। ऐसे में सभी खरीदारों के लिए खुशखबरी है, क्यूंकि सोना- चांदी के दामों में गिरावट आई है। गिरावट के चलते धनतेरस पर खरीदारों को फायदा मिलेगा।
सोने की कीमत
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 नवम्बर यानी आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,850 रुपये हो गई है, जो 9 नवम्बर की 56,250 रुपये की कीमत से कम है। 8 नवम्बर को 54,400 रुपये, 7 नवम्बर को 56,500 रुपये, 6 नवम्बर: 56,650 रुपये। 4 और 5 नवम्बर को कीमत 56,750 रुपये थी।
आज 24 कैरेट सोने की कीमत
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 440 रुपये टूटकर 59,385 रुपये हो गई है, जो 9 नवम्बर की 59,825 रुपये की कीमत से कम है। वहीं वाराणसी के सर्राफा कारोबारी के अनुसार, नवम्बर के इस सप्ताह में सोने के भाव में लगातार कमी हो रही है।
चांदी में 300 रुपये की कमी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो की कमी हुई है, जिससे एक किलो चांदी की कीमत 76,200 रुपये हो गई है, जो 9 नवम्बर की 76,500 रुपये की कीमत से कम है। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट ने वाराणसी के खरीदारों को त्योहारी मौसम में राहत पहुंचाई है।