ज्वेलरी स्टॉक्स में बीते एक साल में लगातार इजाफा देखने को मिला है. हर गुजरते महीने के साथ इन शेयरों में रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली है. इसके साथ अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी को दिया जा सकता है, जिसकी वजह से इन शेयरों में भारी भरकम रिटर्न देखने को मिला है. आइए आपको भी ऐसे ज्वेलरी शेयर के बारे में जिन्होंने अपने निवेशकों मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कल्याण ज्वैलर्स ने किया मालामाल
देश की सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के शेयर में पिछली दिवाली के बाद से 230 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला चुका है. स्टॉक ने पिछले साल जुलाई में अपनी तेजी की राह शुरू की और आज तक 465 फीसदी की बढ़त देखने को मिल चुकी है.
पिछले पांच महीनों में, कल्याण ज्वैलर्स के स्टॉक ने लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है, हाल ही में 09 नवंबर को कंपनी का शेयर 359.15 प्रति शेयर का हाईएस्ट लेवलन पर था. कल्याण ज्वैलर्स ने 26 मार्च, 2021 को 87 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 75.3 रुपए प्रति शेयर पर सेकंडरी मार्केट में एंट्री की थी. अब कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 288.50 फीसदी तक बढ़ चुका है.
एक साल में 170 फीसदी का रिटर्न
थंगमयिल ज्वैलरी के शेयरों में भी जबरदस्त इताफा देखने को मिला है. पिछले वर्ष कंपनी का शेयर 498 प्रति शेयर था जो बढ़कर 1,343.75 रुपए हो गया है. इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर बात बीते 3 साल की करें तो इस ज्वैलरी स्टॉक ने निवेशकों को 527 फीसदी का रिटर्न दिया है. 12 अक्टूबर को, स्टॉक ने 1,524.90 रुपए के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. थंगामयिल ज्वैलरी लिमिटेड सोने के आभूषणों, चांदी की वस्तुओं और हीरे के उत्पादों के निर्माण और खुदरा बिक्री के व्यवसाय में है. तमिलनाडु के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में 54 रिटेल शॉप्स हैं.
सेंको ने भी डबल कर दिया पैसा
सेंको गोल्ड भी 14 जुलाई, 2023 को अपनी लिस्टिंग के बाद से तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 657.40 रुपए प्रति शेयर है. जबकि इसके आईपीओ का प्राइस 317 रुपए था. इसका मतलब है कि तब से अब तक इस स्टॉक में 107.40 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. अकेले सितंबर में, स्टॉक में 51.45 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई है.
टाइटन ने भी दिया जबरदस्त रिटर्न
टाइटन के शेयरों ने पिछली दिवाली के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है और 23.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, लंबी अवधि के प्रदर्शन को देखते हुए, स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 284 फीसदी का मल्टी-बैगर रिटर्न उत्पन्न किया है. मौजूदा समय में टाइटन का शेयर 3256.35 रुपए है. 18 सितंबर को कंपनी का शेयर 3,351.55 रुपए प्रति शेयर के साथ रिकॉर्ड पर था.
क्या दिवाली के बाद भी बरकरार रहेगी तेजी?
राइट रिसर्च, पीएमएस के फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मिंट की रिपोर्ट में कहा कि कल्याण ज्वैलर्स, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और थंगमायिल ज्वैलरी जैसे ज्वैलरी स्टॉक्स में तेजी जिनमें महत्वपूर्ण लाभ देखा गया है, दिवाली के बाद भी जारी रह सकती है या नहीं भी. सोनम ने कहा कि त्योहारी सीजन आम तौर पर सेल को बढ़ावा देता है, लेकिन क्या यह स्टॉक के निरंतर प्रदर्शन में तब्दील होता है, यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है. इनमें त्योहारी सीजन के बाद उपभोक्ता मांग, महंगाई और ब्याज दर जैसे इकोनॉमिक इंडिकंटर्स, कंपनी के बुनियादी सिद्धांत और व्यापक बाजार रुझान शामिल हैं.