Breaking News

Kapil Sharma TV OTT

Kapil Sharma ने TV से लिया ब्रेक, अब इस OTT प्लेटफार्म पर करेंगे कॉमेडी

‘द कपिल शर्मा शो’ ने जुलाई 2023 में सोनी टीवी से ब्रेक लिया था। इसके बाद से ही उनके चाहने वाले टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब इसी बीच कपिल शर्मा ने अपने कमबैक का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसके थोड़ा ट्विस्ट है। कपिल शर्मा अपने पुराने साथियों के साथ अब टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर वापसी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है और इस शो में अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी उनके साथ नजर आएंगे।

कपिल की एंट्री की खुशखबरी शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा है कि, क्या आपको कपिल शर्मा का नया एड्रेस पता है? आपको बता दें, अब उनका पता बदल गया है, क्योंकि कपिल और उनकी गैंग जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं। इस कैप्शन के साथ कपिल का एक वीडियो भी नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और कॉमेडियन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपने लाखों फैंस के साथ उनके नए प्रोजेक्ट की ‘गुड न्यूज’ शेयर की है।

नेटफ्लिक्स इंडिया के वीडियो में हम देख सकते हैं कि कपिल शर्मा अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। कॉमेडियन के साथ उनकी असिस्टेंट भी है। कपिल अपने असिस्टेंट को आदेश देते हुए कहते हैं कि, उन्हें अपने नए घर में कोई भी पुरानी चीजें नहीं चाहिए। लेकिन उनके नए घर के कोने में उन्हें उनके पुराने साथी यानी अर्चना पूरन सिंह (फ्रिज में), राजीव ठाकुर (बॉक्स में), कृष्णा अभिषेक (अलमारी) में और कीकू शारदा मिल जाते हैं। उन्हें देख नाराज कपिल को जब उनकी असिस्टेंट पूछती है कि, क्या इन सबको बाहर निकाल देना चाहिए? तब इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल कहते हैं कि ‘घर बदला है, परिवार नहीं।’

सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा का ये शो उनके हर कॉमेडी शो की तरह होगा। सबसे पहले कपिल ने खुद के प्रोडक्शन के साथ कलर्स टीवी पर ‘कॉमेडी नाईट विथ कपिल शर्मा’ की शुरुआत की थी। फिर चैनल के साथ हुए मनमुटाव के चलते उन्होंने सोनी टीवी पर सलमान खान प्रोडक्शन के तहत ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *