इसमे कोई दो राय नहीं है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है। अब इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस एक सवाल पूछा है। अमिताभ बच्चन विश्व कप 2023 को लेकर दुविधा में है, जिसकी वजह से उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपने फैंस से ही पूछा जाए कि क्या करना है क्या नहीं।
अमिताभ बच्चन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि, उन्हें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल में शामिल होना चाहिए या नहीं। बुधवार को टीम इंडिया के क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के बाद, अमिताभ ने मजाक में कहा कि, वह भारत की जीत के पीछे का कारण हो सकते हैं। दरअसल, उनका मानना है कि जब भी वे मैच नहीं देखते तब भारतीय टीम जीतती है।
मैच के बाद अमिताभ ने एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था, “जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं।” अब अभिनेता दुविधा में हैं कि क्या उन्हें रविवार को विश्व कप फाइनल देखना चाहिए या नहीं, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने मैच नहीं देखा था, तो भारत जीत गया था। एक्स पर बताते हुए शुक्रवार को अमिताभ ने हिंदी में लिखा, “अब सोच रहा हूं, जाऊं कि ना जाऊं।”
हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर विश्व कप का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनके पिछले ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह उसी के बारे में बात कर रहे हैं। रविवार 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच को लेकर आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक काफी उत्साहित हैं।