उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आय़ा है, जो योगी सरकार महिला सशक्तिकरण दावे पर सवाल खड़ा कर देगा। मामला बस्ती जनपद का है। जहां एक जूनियर महिला पीसीएस अधिकारी ने अपने सहकर्मी सीनियर अधिकारी पर सरकारी आवास में घुसकर बलात्कार की कोशिश औऱ हत्या के प्रयास का इल्जाम लगाया है। महिला अधिकारी की तहरीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तहरीर में महिला अधिकारी ने जिस तरीके से अपने साथ हुए गलत काम को लिखा है उसे देख लोग हैरान है।
लोग सवाल उठा रहे है कि इतनी बड़ी अधिकारी अगर अपने सरकारी आवास में सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की सुरक्षित कैसे होंगी। महिला अधिकारी ने तहरीर में लिखा कि, 12 नवंबर की दोपहर उनके सीनियर नायब तहसलीदार सदर घनश्याम शुक्ला ने उनके सरकारी आवास का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो वह गाली देते हुए पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर आ गए और गालियां देते हुए मारने पीटने लगे।
वायरल तहरीर के मुताबिक पड़ोस में ही रहने वाले सीनियर अधिकारी ने पहले तो महिला अधिकारी को मारा पीटा औऱ फिर उसके कपड़े फाड़ दिए और फिर गाल समेत कई अंगों पर जबरन दांत से काटने लगा। कुछ देर बाद उसने महिला अधिकारी को फर्श पर पटक दिया औऱ बलात्कार की कोशिश करने लगा। हालांकि किसी तरह महिला अधिकारी ने खुद को बचाया। लेकिन सीनियर अधिकारी फिर भी नहीं माना औऱ गला दबाकर हत्या से मारने की कोशिश की और असफल होने पर बाहर गया।
कुछ देर बीता तो अधिकारी फिर से गालियां देते हुए आगे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन किसी तरह महिला अधिकारी ने सभी दरवाजे बंद कर लिए। महिला अधिकारी के मुताबिक वह इस कांड से इतना आहत हुई कि तीन दिनों तक वह सहमी रही और सिर्फ रोती रही। लेकिन जब अपने घर गई औऱ परिवार को पूरी बात बताई तो परिवार ने पुलिस में कंप्लेन करने को कहा। जिसके बाद महिला अधिकारी ने बस्ती नगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
इस मामले में पुलिस का साफ कहना है कि, जो भी एक्शन होगा साक्ष्य जुटाने के बाद होगा। फिलहाल महिला अधिकारी का मामला प्रदेश स्तर की सुर्खियां बन चुका है। तहरीर वायरल होने पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग कमेटं कर रहे है। कोई महिला अधाकिरी के साथ गलत होने पर योगी सरकार पर तंज कस रहा है, तो कुछ यूजर्स ऐसे है जिन्हें इस मामले में झोल नजर आ रहा है। क्योंकि तहरीर में पूरे कांड के पीछे की कोई वजह नहीं बताई गई। फिलहाल जो भी सच होगा जल्द ही पुलिस की जांच मे सामने होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat