Breaking News

Lucknow police inspector wife husband

Lucknow: प्रेमिका के साथ अय्याशी करते पकड़ा गया सिपाही पति, पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, माता पिता के सामने बेइज्जत अय्याश सिपाही

राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे सिपाही की पत्नी अपने पति की करतूत को दुनिया के सामने उजागर करती नजर आ रही है। बता दें कि सिपाही की पत्नी भी सिपाही। शनिवार की सुबह सास ससुर उसे साथ लेकर बेटे को समझाने आए थे, काफी देर तक जब दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने पुलिस बुला ली और वीडियो बनाते हुए भीतर जाकर पति को प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ लिया।

वहीं महिला सिपाही पत्नी ने पति, प्रेमिका और उसके घरवालों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है, पत्नी के केस के बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैनपुरी में तैनात महिला आरक्षी की शादी करीब पांच साल पहले सिपाही श्यामवीर से हुई थी, उनके दो बच्चे भी है। श्यामवीर इस वक्त पुलिस लाइन में तैनात है, और सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया चौराहे के पास किराए के कमरे में रहता है।

पत्नी के अनुसार, 8नवंबर को वह छुट्टी लेकर बच्चों के साथ पति के पास आई थी। यहां पति श्यामवीर ने उनके साथ मारपीट की और तलाक देने का दबाव बनाया। छानबीन करने पर पता चला कि पति की रिंकी कुमारी नामक युवती से नजदीकी है। छुट्टी खत्म होने पर पत्नी 14 नवंबर को मैनपुरी लौट गई थी।

शुक्रवार को श्यामवीर के माता-पिता बहू को साथ लेकर बेटे को समझाने के लिए सरोजनीनगर स्थित उसके मकान पहुंचे। काफी देर तक दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खुला। करीब दस मिनट बाद श्यामवीर ने गेट खोला तो भीतर रिंकी भी मिली। इस बीच पत्नी ने न सिर्फ पुलिस बुला ली बल्कि मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।

पत्नी का आरोप है कि, रिंकी के उकसाने पर पति श्यामवीर ने सीटी डोरी से उनका गला दबाने का प्रयास किया। अपने घरवालों से भी मारपीट की। महिला सिपाही ने पति श्यामवीर, रिंकी और उसके परिजनों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला सिपाही का आरोप है कि मौके से रिंकी को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने छोड़ दिया।

डीसीपी मुख्यालय रईस अख्तर ने देर शाम सिपाही श्यामवीर को निलंबित कर दिया। पता चला कि, पहले वह सरोजनीनगर थाने में तैनात था। पत्नी की शिकायत पर एक दिन पहले ही श्यामवीर को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *