कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिल दहला देनें वाला हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें दो सगे भाइयों ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी है। यह वारदात बीते दिन सोमवार की है। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो भाइयों ने दिनदहाड़े एक 19 वर्षीय महिला की हत्या कर दी, जिसमें से एक बलात्कार करने का आरोपी भी शामिल था। पुलिस ने कहा कि हत्यारे अशोक और पवन निषाद हत्या से कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे।
मवेशियों को चराकर लौट रही थी युवती
आपको बता दें कि लड़की को मुख्य सड़क पर कुल्हाड़ी से काट डाला गया और मौके पर मौजूद ग्रामीण मूकदर्शक बन देखते रहे। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पवन निषाद पर तीन साल पहले उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। तभी से आरोपी पवन महिला पर उसके खिलाफ दायर मामला वापस लेने के लिए परेशान कर रहे थे।लेकिन युवती ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया। वही जब वह पास के खेत से मवेशियों को चराकर लौट रही थी। उस दौरान दोनों आरोपी भाइयों ने घात लगाकर उस पर कुल्हाडी से हमला कर दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी।इसके बाद मौकै से तुरंत फरार हो गए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। साथ ही इस मामले में केस दर्ज कर जांच जारी है।