Breaking News

दारुल उलूम के छात्र ने सोशल मीडिया पर दी धमकी

‘अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा…’ Rahul Gandhi

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर यानी एक्स पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी ये कहते नजर आ रहे हैं कि, पनौती…पनौती…अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे लेकिन जनता जानती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में चुनावी महौल में राहुल गांधी राजस्थान के जालौर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार का जिक्र कर रहे थे।


जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्ला रहे थे, इसी बात पर राहुल गांधी ने कहा कि, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कहा कि टीवी वाले यह नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। विपक्षी दलों ने इस शब्द का इस्तेमाल पीएम मोदी के स्टेडियम में जाने को लेकर कटाक्ष करते नजर आए। सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थक भी पीछे नहीं रहे और विपक्ष पर पलटवार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *