जिस दौर में एक बेटी की शादी करने में माता पिता परेशान रहते है। वहीं पर कुछ लोगों का एक ऐसा समूह भी है, जो हर साल 5 बेटियों के हाथ पीले कर उन्हें धूमधाम से विदा करता है। कुछ साल पहले सामान्य लोगों के द्वारा संकल्प लिया गया। ये संकल्प उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में 6 साल पहले सूरज नारायण कसौधन समेत कुछ लोगों ने मिलकर लिया था और सभी के सहयोग से 2023 तक 30 बेटियों की शादी कराई जा चुकी है।
इस बार 19 नवंबर को सुल्तानपुर शहर के मिलन मैरिज हॉल में 6 वां सामूहिक कन्यादान कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमे 5 बेटियों की शादी कराई गई। इस दौरान पांचों जोड़ों के परिजन मौजूद रहे।
देखा आपने सामूहिक शादी कराने वाले लोगों के संकल्प की वजह से हर साल 10 परिवारों में खुशियां आती है। साथ ही इसी बहाने शादी कराने वाले लोग भी पुण्य कमाते है। सामूहिक विवाह की मुहिम कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
सुल्तानपुर से सुजीत कसौधन की रिपोर्ट nttv bharat