लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नॉनवेज खाने वालों को तगड़ा झटका दे दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 नवंबर यानी आज मांस रहित दिवस यानि नो नॉन-वेज डे घोषित कर दिया है। योगी सरकार ने यह फैसला साधु टीएल वासवानी की जयंती को देखते हुए लिया है। इस तरह सरकार के इस फैसले के बाद 25 नवंबर यानी आज यूपी में मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगी।
योगी सरकार के इस फैसले को लेकर विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। विशेष सचिव ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश दिए है। वही इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि साधु वासवानी का जन्म 25 नवंबर, 1879 को हैदराबाद सिंध में हुआ था। 1899 में बॉम्बे विश्वविद्यालय से बीए और 1902 में एमए पूरा करने के बाद, उन्होंने अपनी माँ से अपना जीवन भगवान और मानवता की सेवा में समर्पित करने की अनुमति मांगी। वह जीव हत्या रोकने के बदले अपना शीश तक कटवाने के लिए तैयार थे। इतना ही नहीं उनका मानना था कि पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं। वह भारतीय संस्कृति और धार्मिक सहिष्णुता के अनन्य उपासक थे और उनका मानना था कि प्रत्येक बालक को धर्म की शिक्षा दी जानी चाहिए।