Breaking News

3 dead as fire engulfs building in Bihar's Motihari

Bihar: घर में लगी भीषण आग से झुलस गए एक ही परिवार के पांच लोग, परिवार में छाया मातम

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां पर एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची। किसी तरह घर में बंद लोगों को बाहर निकाला जा सका।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस के अनुसार, पुरनहिया चौक निवासी सुबोध पंडित अपने परिवार के साथ बीती रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सोए थे। सुबह में मॉर्निंग वाक को निकले लोगों ने घर से धुआं उठता देखा शोर मचाया। इस दौरान घर में आग फैल चुकी थी।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी। अग्नि शमन की टीम पहुंची और घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान घर के मालिक सुबोध पंडित ने छत से नीचे छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

घोड़ासहन के थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों की पहचान रौशन कुमार पंडित, कविता देवी और शालू कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घोड़ासहन पीएचसी में हंगामा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *