अलीगढ़: अलीगढ़ में बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। दरअसल, एचआईवी पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर दिया गया। वो भी बिना किसी जांच के। इस मामले में महिला की शिकायत पर एडीएम सिटी ने छापा मारा। मामले में एक्शन लेते हुए एडीएम सिटी ने जांच के बाद अस्पताल को सीज कर दिया है. रामघाट रोड के एटा चुंगी पर नेहा हॉस्पिटल स्थित ये मामला है।
पूरा मामला अलीगढ़ के एटा चुंगी बाईपास इलाके के नेहा हॉस्पिटल का है। जहा 24 नवंबर को एचआईवी पीड़ित महिला का नियम के खिलाफ ऑपरेशन कर दिया गया। हैरान करने वाली बात ये है कि महिला का ऑपरेशन डॉक्टर ने किया है या फिर किसी टेक्नीशियन ने ये भी क्लेयर नहीं है। जब इस मामले में शिकायत के आधार पर अधिकारी ने अस्पताल के लोगों से सवाल पूछने शुरु किए तो यहां के लोग इधर-उधर भागने की फिराक में लग गए। बाद में एक कर्मचारी हिरासत में लेकर थाने में भेजा गया.अस्पताल के मालिक के रुप में एमडी विनोद शर्मा का नाम सामने आया। लेकिन वो भी मौके से गायब है।
मामले में पुलिस ने अपने बयान में कहा कि एचआईवी पीड़ित महिला के मानकों के विपरीत ऑपरेशन की सूचना मिली थी। जांच में मौके पर महिला के एचआईवी होने के कोई कागज नहीं मिले और न ऑपरेशन से पहले इस विषय में जांच कराई गई। मानकों की अनदेखी होना साफ तौर पर पाया गया। दवाओं सहित अन्य तमाम तरह की गड़बड़ी मिली हैं। फिलहाल नेहा हॉस्पिटल को सील कराया गया है।