Breaking News

गोरखपुर में मिली 9 दिन से लापता लड़के की सिर कटी लाश, बॉडी को कीड़े खा चुके

गोरखपुर में मिली 9 दिन से लापता लड़के की सिर कटी लाश, बॉडी को कीड़े खा चुके

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 9 दिन से गायब युवक की सिर कटी लाश मिली है। शरीर को कीड़े खा चुके थे। मृतक पिछले 9 दिन से गायब था। उसकी मां ने किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था। लाश कुशीनगर इलाके में झाड़ियों में पड़ी थी, लेकिन सिर गायब था। शरीर का अधिकांश हिस्सा कीड़े खा गए थे। जबकि, उसका जबड़ा लाश से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। घटना पिपराइच इलाके के बसंतपुर गांव की है।

मां ने जताई थी अनहोनी की आशंका

बता दें पुलिस 9 दिनों में युवक की तलाश में जुटी थी, लेकिन रविवार को उसकी लाश मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज परिवार के लोग और ग्रामीणों ने शाम को पिपराइच- हाटा रोड पर शव रखकर सड़क ब्लॉक कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही SP नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी और CO योगेंद्र सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

दरअसल, पिपराइच इलाके के बसंतपुर गांव के रहने वाले संजय कुमार का बेटा राजू बीते 18 नवंबर को घर से निकला। राजू की मां माधुरी देवी के मुताबिक, राजू को गांव में ही रहने वाले अर्जुन निषाद के बेटे के साथ साइकिल पर जाते हुए देखा था। इसके बाद अर्जुन का बेटा तो लौट आया, लेकिन राजू लौटकर नहीं आया। परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। वही जब परिवार के लोगों ने अर्जुन निषाद के बेटे से राजू के बारे में पूछना शुरू किया तो वो टाल-मटोल करने लगा।

प​रेशान होकर मां माधुरी ने पिपराइच थाने में बेटे राजू के अपहरण का केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बेटे के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और परिवार के लोगों को थाने के चक्कर लगवाती रही।

रविवार दोपहर कुछ लोगों ने कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके के बरवां बाबू गांव एक युवक की सिर कटी लाश देखी। लाश झाड़ियों में पड़ी थी। उसका सिर गायब था और शरीर कीड़े खा चुके थे। शव से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस का भी कहना है कि मृतक का जबड़ा अलग मिला है। आशंका है कि सिर जानवर खा गए हों। परिवार वालों ने खुद शव की पहचान राजू पुत्र संजय निवासी बसंतपुर पिपराइच के रूप में की।

लाश सड़क पर रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम

वहीं जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो परिवार और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया और लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *