Breaking News

योगी जी, मैं आत्महत्या अपनी मर्जी से नहीं कर रही हूँ, पार्लर संचालिका की मौत पर भूचाल

योगी जी, मैं आत्महत्या अपनी मर्जी से नहीं कर रही हूँ, पार्लर संचालिका की मौत पर भूचाल

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भूमाफियाओं से परेशान ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि,पुलिस अफसरों की मान-मनौव्वल पर 6 घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हुआ। मामला नगर कोतवाली के चिलबिला इलाके का है।

बताया जा रहा है कि मृतका का नाम कंचन जायसवाल है। महिला ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया। यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी आया है। वीडियो में महिला ने कहा – ‘सीएम योगी जी मैं यह असहनीय पीड़ा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं, कल ये ही कदम मेरे परिवार वाले भी उठाएंगे, जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा। ’

पुलिस प्रशासन पर लगे आरोप

दरअसल मृतक महिला दिव्यांग थी वह ब्यूटी पार्लर चला कर जीविका चलाती थी। जानकारी के मुताबिक, भूमाफिया महिला को धमकी देते थे। जिसवाही महिला ने परेशान होकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस प्रशासन अनदेखी करता रहा। बताया जा रहा है कि छह भाइयों के बीच प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। इनमें से तीन भाई जमीन बेचने के लिए भूमाफियाओं से मिल गए। इसके बाद भूमाफिया जबरन जमीन और दुकान पर कब्जा करना चाहते थे। महिला के पिता के मौत के बाद से यह विवाद शुरू हुआ है।

प्रतापगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक राजेन्द्र मौर्य भी जाम के दौरान घटनास्थल परपहुंचे। जिन्हें देख लोग और आक्रोशित हो गए। वहीं, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सतपाल अंतिल ने भीड़ को किसी तरह समझा बुझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया। इसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध संलिप्तता के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में चौकी इंचार्ज व पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *