Breaking News

मातम में बदली खुशिया, दूल्हा बनने से 6 दिन पहले एयरफोर्स जवान की मौत

मातम में बदली खुशिया, दूल्हा बनने से 6 दिन पहले एयरफोर्स जवान की मौत

औरैया : यूपी के औरैया जिले से खबर सामने आई है यहां एयरफोर्स जवान की शादी से छह दिन पहले मौत की खबर से मातम छा गया है। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होगा।

चार दिसंबर को होनी थी शादी

दरअसल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। जानकारी के अनुसार, औरैया के अछल्दा थाना इलाके के छछूंद गांव निवासी अंशु पुत्र श्याम शरण एयरफोर्स गुजरात में नौकरी कर रहा था। चार दिसंबर को शादी होने की वजह से 24 नवंबर को वह अपने मामा जयपाल के यहां छछूंद आया था।

बता दें कि युवक बचपन से अपनी मां के साथ मामा के यहां ही रहता था। युवक के मामा जयपाल ने बताया कि चार दिसंबर को झींझक कानपुर देहात से शादी होनी थी। जिसकी घर पर धूमधाम से तैयारी चल रही थी। युवक बीते दिन सोमवार रात साढ़े आठ बजे खाना खाकर सोने के लिए चला गया। रात करीब साढ़े 12 बजे अंशु ने अपनी मां श्रीदेवी और मामा को जगाया। उन्हें बताया कि उसे घबराहट हो रही है। मामा ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस से सीएचसी अछल्दा उपचार के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई।

थाना प्रभारी रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि जानकरी पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शम्भूनाथ को भेजा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वजह पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *