उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए स्केप टनल बन गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टनल में 41 मजदूर पिछले 17 दिन से फंसे हुए है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब से कुछ ही समय में मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाला जाएगा। ऐसे में मजदूरों के परिवार में खुशी का माहौल है।
मजदूरों के परिजन मिलने के लिए उत्साहित है तो वहीं कुछ परिजन भावुक नजर आए है। इसी बीच एक मजदूर के पिता का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक पिता अपने बेटे से मिलने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से बात करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की है।
ख़ुशी इसे कहते हैं❤️
17 दिन बाद बेटा सुरंग से बाहर आने वाला है🙏🏼#UttarakhandTunnelRescue— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) November 28, 2023
हालांकि इस दौरान वो भावुक नजर आए और उनकी आंखों में लंबे समय बाद बेटे से मिलने कीखुशी साफ दिखाई दे रही है। आप खुद इस वीडियो में देख सकते है। जिसमे सुना जा सकता है कि वो कहते हैं कि हमारा पौधा जो एक बचा था वो मिल गया है। जब उनसे पूछा गया कि आपकी आंखों में आंसू आ गए तो उन्होंने कहा कि ये तो खुशी के आंसू है। सोशल मीडिया पर एक पिता का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये खुशी सिर्फ एक पिता की ही नहीं बल्कि टनल में फंसें 41 मजदूरों के परिजनों की है।