Breaking News

सुल्तानपुर में लेखपाल पर बाउंड्रीवाल गिरवाने का आरोप, पैसे लेने के बावजूद जेसीबी चलवाया

सुल्तानपुर में लेखपाल पर बाउंड्रीवाल गिरवाने का आरोप, पैसे लेने के बावजूद जेसीबी चलवाया

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में तहसील सदर के हसनपुर के लेखपाल पर पैसे नहीं मिलने पर बाऊंड्रीवाल गिराने का आरोप लगा है। पीड़ित दिव्यांग ने इस मामले में सीएम योगी व डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरा प्रकरण अझुई गांव से जुड़ा है।गांव निवासी महफूज खान ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 02 बंजर भूमि दर्ज है। जिसमें पूर्वजों व हमने पेड़ लगा रखें हैं। अब उन पेड़ों को जानवरों द्वारा नष्ट किया जा रहा जिसको लेकर मैं चाहरदीवारी उठाना चाहता था। ऐसे में मैने हल्का लेखपाल शशि कुमार से एसडीएम से परमीशन दिलाने के लिए की बात किया।

पैसे लेने के बावजूद जेसीबी चलवाया

वही पीड़ित दिव्यांग का आरोप है कि लेखपाल ने मुझसे तीस हजार रुपए मांगे। और कहा कि बाउंड्री बनवाना शुरु करो।लेखपाल ने एक सप्ताह में एसडीएम से परमीशन दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित के अनुसार उसने अपने चचेरे भाई से तुरंत 5 हजार रुपए दिलाया। उसने इस लेन-देन का वीडियो बनाए जाने की बात भी कही है। शेष पैसे उसने बाद में देने को कहा। दिव्यांग महफूज ने चाहरदीवारी में काफी खर्च करके बनवाना शुरु किया। लेकिन आरोप है कि इस दौरान शेष पैसे नहीं मिलने पर 24 नवंबर को लेखपाल ने जेसीबी से चाहरदीवारी गिरवा दिया। जिसकी वीडियो भी पीड़ित के पास मौजूद है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे यहां शशि कुमार लेखपाल की बहुत शिकायतें आती हैं। किसी का आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो हजार, किसी का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक हजार मांगते हैं। हमारे यहां एक व्यक्ति से पैसे ले लिए और उसका काम भी नहीं किए। वीडियो में वो पैसा लेते दिख रहे हैं। हालांकि इस मामले में तहसीलदार केपी सिंह ने बताया कि लेन-देन का वायरल वीडियो पुराना है। इसमें निलंबन की कार्रवाई हुई है। उन्होंने शिकायत के अन्य पहलू की जानकारी नहीं होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *