Breaking News

घने कोहरे का दिखा कहर, तेज रफ्तार बस ने आगे जा रही ट्रक को मारी जोरदार टक्कर

घने कोहरे का दिखा कहर, तेज रफ्तार बस ने आगे जा रही ट्रक को मारी जोरदार टक्कर

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में घने कोहरे के पहले दिन ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बस दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। दरअसल बस अनियंत्रित होकर पहले से ही खड़ी एक ट्रक में घुस गई थी। इन्‍हें यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भिजवाया। वहां से करीब 12 लोगो को गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।

बता दें कि बस पर सवार एक घायल जगदीश प्रसाद ने बताया कि अंबेडकर नगर से निजी बस से शामली में संतराम पाल के कबीरपंथी आश्रम पर तीन दिन के भंडारे में शामिल होने के लिए मालीपुर, फूलपुर व टांडा आदि गाँव के पास से पचास श्रद्धालु 26 नवम्बर को गए थे। ये लोग वहां से रात में लौट रहे थे। सुबह घना कोहरा था। एक्सप्रेस वे पर साइड में एक ट्रक खड़ा था। सुबह 6 बजे बस पीछे से ट्रक में टकरा गई जिससे बस में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए। बस में पीछे से आकर एक कार भी टकरा गई उस पर सवार भी दो लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के मीडिया सेल से जानकारी दी गई है कि प्रकरण थाना बाजार शुक्ल पुलिस के संज्ञान में है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *