Breaking News

NH-34 पर सड़क हादसे में दारोगा रामेश्वर प्रसाद की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NH-34 पर सड़क हादसे में दारोगा रामेश्वर प्रसाद की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सब इंस्पेक्टरों को टक्‍कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई। इस घटना से जहां पुलिस महकमे में शोक है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास यह हादसा मंगलवार रात हुआ। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा में बजरंगबली के दिवसीय मेले में ड्यूटी पर पुलिस बल को भेजा गया था। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एसआई रामेश्वर मिश्रा और सदर कोतवाली के दरोगा हरिशंकर मिश्रा भी ड्यूटी करने इटरा गए थे। पुलिस ने बताया कि ये दोनों दारोगा ड्यूटी करने के बाद रात में मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी।

तवाल दुर्ग विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि बहुत प्रयास किए गए, लेकिन सब इंस्पेक्टर रामेश्वर मिश्रा को बचाया नहीं जा सका। हादसे में उनकी मौत से सभी दुखी हैं। रामेश्वर मिश्रा मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इनकी सर्विस को सिर्फ 1 साल बचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *