Breaking News

मायावती को खटकी सांसद हाजी फजर्लाहरहमान की अखिलेश से नजदीकिया, काटा टिकट

मायावती को खटकी सांसद हाजी फजर्लाहरहमान की अखिलेश से नजदीकिया, काटा टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सर्द मौसम में सियासी पारा गरमाता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई हैं।बसपा ने अपने मौजूदा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का टिकट काट दिया है। उन्होंने इस बार के चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए विभिन्न सीटों पर मजबूत उम्मीदवार देने की तैयारी की है, जो उन्हें चुनाव के मौके पर धोखा न दे।

दरअसल हाजी फजलुर्रहमान की इन दिनों अखिलेश यादव से नजदीकियों की खासी चर्चा थी। ऐसे में मायावती संभल कर दाव खेल रही है। लोकसभा 2024 के चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। रविवार को पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि माजिद अली को लोकसभा प्रभारी बनाया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो बसपा माजिद अली को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

ऐसे में सांसद हाजी फजलुर्रहमान बसपा का दामन छोड़ सकते हैं। जल्द हाजी फजलुरर्हमान बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसा हुआ तो जिले की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सांसद हाजी फजलुरर्हमान निर्दलीय सभासद भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल में भी रहे, लेकिन लंबे समय से वह बसपा में है। बसपा के टिकट पर ही उन्होंने 2017 में महापौर का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। फिर 2019 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *