महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में उस वक़्त बवाल खड़ा हो गया जब लाश के अंतिम संस्कार को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान घंटों हंगामा हुआ। बवाल चला फिर कही जाकर लाश का अंतिम संस्कार हुआ।
दरअसल मामला है महोबा जनपद के कुलपहाड़ तहसील के बुडेरा गॉव का जहां दलित श्याम लाल के अंतिम संस्कार के दौरान बवाल हो गया। परिवार वाले श्याम लाल की लाश को लेकर मरघट पहुचे थे। लाश के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही लेकिन मरघट की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर वालों ने लाश का अंतिम संस्कार कही और करने का फरमान सुना दिया। फिर क्या था दलित बिरादरी के लोग भड़क गए और सडक पर जाम लगा दिया।
फिलहाल दो गुटों के आमने सामने आने की खबर जब कुलपहाड़ तहसील प्रशासन को मिली तो राजस्व और पुलिस के अफसर भागे भागे मौके पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन कर रहे दलितों का समझाया और लाश का अंतिम संस्कार करवाने और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया। तब कही जाकर बात बनी। फिलहाल जैसे तैसे लाश को अंतिम संस्कार करवाकर पुलिस प्रशासन ने फौरी तौर पर विवाद को शांत करवा दिया है। लेकिन मरघट की जमीन पर गैर कानूनी कब्जे का मामला अभी तक बरकरार है। अब देखना होगा कि बवाल के बाद राजस्व अधिकारी मरघट की सरकारी जमीन से भू मफियाओ का गैर कानूनी कब्जा हटवा कर समस्या का स्थाई समाधान कब करते है।
महोबा से धर्मेद्र कुमार की रिपोर्ट