Breaking News

Aligarh : थाने में दारोगा की पिस्टल से फायरिंग होने पर महिला घायल, आरोपी दारोगा फ़रार

Aligarh : थाने में दारोगा की पिस्टल से फायरिंग होने पर महिला घायल, आरोपी दारोगा फ़रार

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां उमरा यात्रा के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने ऊपरकोट थाना कोतवाली पहुंची महिला फरियादी को थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार से गोली लग गई। दरअसल, भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार थाने में अपनी पिस्टल लोड कर रहे थे, तभी पता नहीं कैसे उनके हाथ से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे महिला के कनपटी में जा लगी। आनन-फानन में पुलिस और परिवरीजन घायल महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद दारोगा मनोज कुमार मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी ऊपरकोट कोतवाली पहुंचे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आक्रोशित महिला के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। घटना के बाद से महिला के परिजन खासा आक्रोशित हैं और दारोगा मनोज कुमार के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बता दें घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दारोगा मनोज कुमार पिस्टल को लोड करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *