दिल्ली – संसद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संसद सत्र के दौरान हंगामा कर रहे 15 सांसदों को पुरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है
निलंबित करे गए सांसद शितकालीन सत्र के दौरान जमकर हंगामा किया औऱ गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग कि इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस के 5 सांसदों को निलंबित कर दिया इसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ और 9 सांसदों को निलंबित कर दिया गया निलंबित किए गए कांग्रेस सांसदों में टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल है निलंबित करे गए बाकी सांसदों में बेनी बेहनन (कांग्रेस), मोहम्मद जावेद (कांग्रेस), पी आर नटराजन (सीपीआईएम), कनिमोझी (डीएमके), वीके श्रीकंदन (कांग्रेस), के सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन (डीएमके), एस वेंकटेशन (सीपीआईएम) और मनिकम टैगोर (कांग्रेस) शामिल हैं.