Breaking News

CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं , 4 BJP कार्यकर्ता घायल

Breaking News : CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं , 4 BJP कार्यकर्ता घायल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की काफिले में शामिल गाड़ियों की दौसा जिले में आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा जिले में मानपुर के पास हुआ। आनन-फानन में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को दौसा रेफर कर दिया गया। हालांकि घायल हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत खतरे से बाहर है। वहीं हादसे के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा मंगलवार को पहली बार अपने गृह जनपद भरतपुर जा रहे थे। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी बीच जब वह दौसा जिले में पहुंचे, तभी उनके काफिले की गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गईं। एकाएक हुए हादसे से कोई कुछ समझ नहीं पाया। भजनलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को देखने गए। आनन-फानन में उन्होंने घायलों को अन्य गाड़ियों से पास के अस्पताल भिजवाया और समुचित इलाज के निर्देश दिए।

हादसे में चार बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत स्थिर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर से गोवर्धन जाएंगे। गोवर्धन से गिर्राज महाराज का भी दर्शन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *