मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पांच युवकों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है। और अब वीडियो को वायरल करने की धमकी के साथ पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में रोष का माहौल है।
बता दें गैंगरेप की यह घटना इसी महीने की 2 दिसंबर की है। जहां शाम के समय नाबालिग अपने घर से शौच के लिए निकली हुई थी। तभी पहले से ही रास्ते में ताक लगाए पांच युवकों ने मिलकर मुंह बांधकर उसे खेत पर बने ट्यूबवेल पर ले गए। जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने इस पूरी जघन्य वारदात का वीडियो भी बनाया।
आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस वारदात के बाद से पीड़िता काफी सहम गई है। परिजनों को वारदात की जानकारी मिलते ही उनका गुस्सा उबाल पर है।आरोपियों से धमकी मिलने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं। इस मामले पर चुप्पी साध ली है।
एक आरोपी पुलिस की हिरासत में
वीडियो वायरल और जान से मारने की धमकी देने के बाद पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले पर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले पर पूछताछ कर रही है। पुलिस बाकी अन्य 4 आरोपियों तलाश जारी है।