उत्तर प्रदेश के शामली नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में पार्षदों में जमकर लात-घूंसे चल गए। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पार्षद कुर्सियों पर चढ़कर एक दूसरे पर लात-घूंसे मार रहे हैं। बताया जा रहा है यह मारपीट उस समय हुई, जब बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जा रही थी, इस दौरान आरएलडी विधायक प्रसन्न चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद सिंगल के बीच हाथपाई हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर हाथ – पाँव फेकने लगे।
यूपी के शामली में नगर पालिका की बोर्ड बैठक चल रही थी, यह बैठक पूरी होती इससे पहले यहां लात घुसे चलने लगें . pic.twitter.com/SFSNtuErn7
— Priya singh (@priyarajputlive) December 28, 2023
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
वही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद पार्षद दोनों को एक दूसरे से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों आपे से बाहर हो जाते हैं और जमकर मारपीट करने लगते हैं। वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जब इलाके में विकास कार्य हुए ही नहीं तो समीक्षा बैठक में क्या होता। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान खुद अपनी सुरक्षा का प्रबंध करें।
जब विकास कार्य हुए ही नहीं तो समीक्षा बैठक में और क्या होता, इसीलिए शामली में सभासदों के मध्य जमकर शारीरिक प्रहारों का आदान-प्रदान हुआ।
भाजपा राज का सबक : समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं करके आएं। pic.twitter.com/9Fb8wBVwmh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2023
इस वीडियो के सामने के बाद लोगों ने शामली नगर पालिका बोर्ड पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। एक शख्स ने लिखा कि इन लोगों की हरकत देखने के बाद लग रहा है कि यह नगर पालिका में बैठने के लायक नहीं हैं।