लखनऊ : नववर्ष की पहली सुबह तीन परिवारों के लिये आखिरी बन गयी। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर सोमवार सुबह शराब के नशे में धुत होकर कार दौड़ा रहे चालक ने सड़क पार कर रहे युवक समेत सड़क किनारे बैठकर आग ताप रही महिला को रौंद दिया। इसमें महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गईं।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर परिजन व पहुंची पुलिस दुर्घटना करने वाली कार समेत चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
सड़क पार कर रहा था युवक
दरअसल मोहनलालगंज के कनकहा मजरा कीर्तिखेड़ा निवासी जगदीश (35) अपने गांव के बाहर हाइवे पर स्थित मगंलम् ढाबे पर काम करता था। हर रोज की तरह रविवार की रात ड्यूटी पर गया था। सोमवार की सुबह सात बजे के करीब ढाबे की साफ-सफाई कर कूड़ा फेंकने के लिए हाइवे पार कर दूसरी पटरी पर गया था। कूड़ा फेंककर वापस हाइवे की पटरी पार कर ढाबे की तरफ जा रहा था। तभी रायबरेली की तरफ से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार के शराब के नशे में धुत चालक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर छिटककर 50 मीटर दूर जा गिरा। दुर्घटना के बाद भगाने के चक्कर में कुछ दूर पर स्थित अन्नत हास्पिटल के बाहर बैठकर आग ताप रही महिला राघुरा (45) निवासी मस्तीपुर थाना निगोहां को रौदंते हुए हाइवे किनारे लगे लोहे के बोर्ड में टक्कर मारते हुए कुछ दूर पर जाकर कार बंद हो गयी।
बेटे की तहरीर पर कार समेत चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल मजदूर जगदीश व महिला राघुरा को परिजन एम्बुलेंस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये। जहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना के बाद अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मृतका के बेटे सुजीत की तहरीर पर कार समेत चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं।