Breaking News

UP सरकार की पहल : स्कूल वैन में अब CCTV लगाना अनिवार्य, आदेश जारी

UP सरकार की पहल : स्कूल वैन में अब CCTV लगाना अनिवार्य, आदेश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूली बच्चो की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह नियम अधिसूचना के प्रकाशन के तीन महीने बाद लागू होगा।

29 दिसंबर को जारी पत्र के अनुसार स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए अब सभी स्कूली वैन में सीसीटीवी अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक यह नियम तो मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है। कुछ स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाए भी गए हैं। लेकिन इस अधिसूचना में राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की समय सीमा तय कर दी गई है।

अधिकारियों की मानें तो सीसीटीवी लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। साथ ही स्कूल वैन की निगरानी भी हो सकेगी। साथ ही बच्चोंके साथ होने वाली हादसों पर भी अंकुश लगेगा । प्राइवेट स्कूल वैन और अकुलों की अपनी निजी वैन में ये सीसीटीवी लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *