आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती के साथ नोएडा में रहने वाले युवक से इंस्टग्राम के जरिए दोस्ती किया। धीरे धीरे बात बढ़ी और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। लेकिन इनके प्यार का बुखार मात्र 18 महीने में उतर गया। अब तो नौबत यहां तक आ गई कि युवक ने वाट्सऐप पर ही तीन बार तलाक लिखकर युवती से छुटकारा पा लिया है।
सरकार की लाख सख्ती करने के बाद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हालांकि युवती ने तीन तलाक विरोधी कानून के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायत में युवती ने बताया कि उसके पास एक आठ महीने की बेटी है। छह महीने पहले पति से झगड़ा होने पर वह मायके आ गई थी, तब से वह मायके में ही रह रही है। युवती की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है। परिवार कल्याण केंद्र के काउंसलर अमित गौड ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन बार बार समन भेजने के बावजूद युवती का पति तारीख पर नहीं आ रहा है।
शादी से पहले आरोपी ने खुद को मॉडल बताया
उन्होंने बताया कि मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि करीब ढाई साल पहले इंस्टाग्राम पर वह आरोपी के संपर्क में आयी थी। पहले उन लोगों की दोस्ती हुई और बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गया। युवती ने बताया कि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। बावजूद इसके, उसकी जिद को आगे झुकते हुए दोनों का निकाह हुआ।
वाट्सऐप पर मैसेज भेज दिया तीन तलाक
पीड़िता का कहना है कि शादी से पहले आरोपी ने खुद को मॉडल बताया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह किसी फोटोग्राफर की दुकान पर काम करता है। इसे भी वह अपने पति के साथ रही और इसी बीच उसे बेटी पैदा हुई। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद से ही आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा। ऐसे में करीब छह महीने पहले वह अपने मायके आ गई थी। लेकिन अब आरोपी ने वाट्सऐप पर मैसेज भेज कर उसे तलाक दे दिया है। पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उसने पुलिस में शिकायत की थी, इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया।