पंजाब के लुधियाना में खन्ना इलाके के पास एक फ्लाईओवर पर आज एक आइल टैंकर रोड डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इससे फ्लाईओवर पर भीषण आग लग गई. फ्लाईओवर पर से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं और आसमान में घना काला धुआं फैल गया. खन्ना के पास फ्यूल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलटने से उसका आइल नेशनल हाईवे पर फैल गया और आग लग गई. इसके बाद गहरा धुंआ और और आग की लपटों का दृश्य दिखाई देने लगा.
इससे हाईवे पर यातायात रुक गया और इमरजेंसी सर्विसेज को तत्काल हालात को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. घटना की तस्वीरों और वीडियो में फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों के गुजरने के दौरान आसमान में घना काला धुआं उड़ता दिख रहा है.
#WATCH | Punjab: A massive fire broke out in Khanna, Ludhiana after an oil tanker hit a divider and overturned. pic.twitter.com/JrPrKVNmaQ
— ANI (@ANI) January 3, 2024
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर चोट लगने की कोई खबर नहीं है.आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और भीषण आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं.