Breaking News

UP: स्वामी प्रसाद सपा प्रमुख के इशारे पर दे रहे सनातन विरोधी बयान, बोले- OP राजभर

UP: स्वामी प्रसाद सपा प्रमुख के इशारे पर दे रहे सनातन विरोधी बयान, बोले- OP राजभर

लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया। मिडिया से बातचीत में कहा, अखिलेश की बीजेपी को लोकसभा चुनाव जिताने की सिक्रेट डील हो गई है। अखिलेश नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वचन दे चुके हैं।

दरअसल, गुरुवार को ओमप्रकाश राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उनके मंत्री बनने को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई। इस पर उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझसे साफ शब्दों में कहा है कि उत्तर प्रदेश में खरमास यानी 14 जनवरी के बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। उस मंत्रिमंडल विस्तार में पद मिल जाएगा।”

‘अखिलेश यादव के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसा बोल रहे है’

मिडिया से बातचीत में जब स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन विरोधी बयानों के लिए कौन जिम्मेदार सवाल किया तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा – समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसा बोल रहे हैं। क्योंकि तरु का पत्ता नहीं हिलता बगैर मालिक की मर्जी के। वह मुखिया के इशारे पर बोल रहे हैं। दरअसल वह यह कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को वोट दे देना, समाजवादी पार्टी को मत देना। क्योंकि 2024 में अखिलेश यादव भी पीएम मोदी के सामने, जेपी नड्डा के सामने, सीएम योगी के सामने वह वचन दे चुके हैं कि नरेंद्र मोदी को ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

वही जब मिडिया ने पूछा अखिलेश पर इतना बड़ा आरोप का आधार क्या है इसपर उन्होंने आगे कहा – वह जहां-जहां जाते हैं वहां की फोटो हम दिखाएं। सब फोटो हमारे पास है। जेपी नड्डा को गुलदस्ता देने क्यों गए थे? इनकी बीजेपी के साथ डील हो गई है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर यह मध्य प्रदेश में चुनाव क्यों लड़े। यह क्यों लड़ने गए वहां। उनका रिकॉर्डेड बयान है कि कांग्रेस पार्टी को वोट मत देना, यह चालू पार्टी है। यह हमको धोखा दे दी तो आपको भी धोखा देगी।

कांग्रेस वाले सपा को कहते हैं कि समाजवादी पार्टी बीजेपी की बी-टीम है। उनकी पूरी डील हो गई है। इसी वजह से ऐसा बुलवा रहे है स्वामी प्रसाद मौर्य से कि जो भगवान राम के भक्त हैं। वह उधर से निकलकर इधर चले आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *