वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश में दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न के पश्चात वाराणसी में दीपोत्सव मनाने के लिए हिंदू के साथ मुस्लिम भी काफी उत्साहित है। यही वजह है, कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव पर दीप जलाने के लिए अयोध्या से रामज्योति लाया जाएगा। रामज्योति से 22 जनवरी को हिंदू और मुस्लिम परिवार के लोग दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। ऐसे में रामज्योति लाने के लिए काशी से रामपंथ की रामज्योति यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस यात्रा में हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि मोदी के कुशल शासन से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। पहले की सरकार में गरीब लोगों को राशन नहीं मिलता था। देश में 55 लाख गरीबों को आवास दिए गए। देश में 12 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। ‘देश में 10 करोड़ गरीबों को फ्री में गैस कनेक्शन’ मिला है। सरकार होली,दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर दे रही।
गौरतलब है कि कल यानी रविवार को सीएम योगी राप्तीनगर और झरना टोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियों तय।