Breaking News

दबंगों के हौसले बुलंद: प्रॉपर्टी डीलर की बीच रास्ते गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

दबंगों के हौसले बुलंद: प्रॉपर्टी डीलर की बीच रास्ते गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बीच रास्ते खड़े दबंगों ने प्रापर्टी डीलर को गोली मार कर हत्या कर दी है। दोनों के बीच रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था। प्रापर्टी डीलर के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्तपाल पहुंचाया। वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गई है।

भाइयों को भारी पड़ते देख दबंग ने शुरू कर दी फायरिंग

इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि आदिल नगर निवासी सुफियान भाई इमरान के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। गली के पास दाउद, सलमान और फरहान रास्ते में खड़े थे। सुफियान ने युवकों से रास्ता देने को कहा। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों भाइयों का विरोध तेज देख दाउद ने असलहे से फायरिंग कर दी। गोली सुफियान के बाएं हाथ पर लगी। इमरान ने भाई पर हुई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी थी।

इलाके में तनाव पूर्ण माहौल, पुलिस तैनात

प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाके में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग सड़क पर आ गए। इलाके का माहौल देखते हुए वहां पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। इंस्पेक्टर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दाउद, सलमान और फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *